विराट कोहली से 'मनमुटाव' और अनिल कुंबले की विदाई के पांच 'अनजाने' कारण.

अब तक यही बताया जा रहा है कि अनिल कुंबले के 'हेडमास्टर' सरीखे बर्ताव की वजह से उनके और कप्तान विराट कोहली के बीच मनमुटाव हुआ, लेकिन कुंबले के इस्तीफे के पीछे कुछ और भी वजहें हैं...

         
नई दिल्ली: 'अनिल कुंबले से डरते हैं टीम इंडिया के खिलाड़ी...' और 'हेडमास्टर जैसा है अनिल कुंबले का बर्ताव...' यही वे प्रमुख कारण बताए जा रहे हैं, जिनकी वजह से भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच मनमुटाव हुआ, और आखिरकार कुंबले को इस्तीफा देना पड़ा, लेकिन कुछ और वजहें भी हैं, जिनसे भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी पहले से ही अनिल कुंबले से खुश नहीं थे... आइए, जानते हैं ऐसे पांच प्रमुख कारण...
कोच पद से अनिल कुंबले के इस्तीफे के पांच 'अनजाने' कारण...
  1. माना जा रहा है कि यह शिकायत खुद कप्तान विराट कोहली ने की थी कि अनिल कुंबले टीम इंडिया के साथ ज़रूरत से ज़्यादा सख्त रवैया अपना रहे हैं, और उनकी मौजूदगी से खिलाड़ियों को डर लग रहा था...
  2. अनिल कुंबले के सख्त रवैये की वजह से कुछ खिलाड़ी घायल भी हुए, और विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को यह ठीक नहीं लगा...
  3. अनिल कुंबले टीम चयन का भी अहम हिस्सा बनना चाहते थे और माना जा रहा है कि उन्होंने सुझाव दिया था कि कप्तान और कोच को टीम चुनने का अधिकार होना चाहिए, जबकि इस समय चयन समिति टीम चुनने के लिए कप्तान और कोच की सलाह ज़रूर लेती है, लेकिन उनकी राय मानने के लिए समिति बाध्य नहीं है, यानी कप्तान और कोच को चयन के दौरान वोट करने का अधिकार नहीं है...
  4. अनिल कुंबले बीसीसीआई के मौजूदा अधिकारियों से किसी भी तरह की चर्चा नहीं करते थे, और वह अपने सुझाव लेकर सीधे सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त समिति के पास जाया करते थे...
  5. इतना ही नहीं, बोर्ड के कुछ अधिकारियों को लगता है कि जब पिछले साल सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त लोढा समिति के लोग अनिल कुंबले से मिले थे, तो बीसीसीआई के खिलाफ सबसे ज़्यादा टिप्पणियां करने वाले वही थे और उन्हीं की सिफारिशों का नतीजा है कि सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई के खिलाफ सख्त फैसला लिया...

No comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.