Live INDvsBAN Semi Final : केदार जाधव ने तमीम इकबाल को किया बोल्ड
बर्मिंघम: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2017 का दूसरा ICC Champions Trophy, 2017 का दूसरा सेमीफाइनल आज एजबेस्टन के बर्मिंघम में भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच खेला जा रहा है. टीम इंडियासेमीफाइनल एजबेस्टन के बर्मिंघम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में बांग्लादेश ने भले ही 11 मैच खेल लिए हैं, लेकिन 19 वर्षों के दौरान वह टीम इंडिया से पहली बार भिड़ रही है. इस मैच से दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला होगा. जहां पाकिस्तान टीम पहले ही फाइनल में पहुंच गई है, वहीं डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया खिताब बचाने के उद्देश्य मैदान पर है. जाहिर है यदि टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है, जिसकी प्रबल संभावना है, तो फिर आपको ऐसा फाइनल मुकाबला देखने को मिलेगा, जिसके रोमांच की सीमा नहीं होगी. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है. बारिश के कारण मैदान गीला होने से खेल शुरू होने में देरी हुई है. मैच निर्धारित समय से 10 मिनट देरी से शुरू हुआ. बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 28 ओवर में 3 विकेट पर 154 रन बना लिए हैं. मुशफिकुर रहीम (51 रन, 62 गेंद) क्रीज पर हैं. तमीम ने 62 गेंदों में फिफ्टी बनाई है. भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट झटक लिए हैं. सौम्य सरकार (0) और शब्बीर रहमान (19) आउट हो चुके हैं. तमीम 16 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड होने के बावजूद इसलिए बच गए, क्योकि हार्दिक पांड्या ने नोबॉल कर दी. (लाइव स्कोरकार्ड)
11 से 27 ओवर : बच गए तमीम, ठोकी फिफ्टी
11वें ओवर में भुवी ने वापसी की. उन्होंने रहीम और तमीम को महज एक रन ही लेने दिया. 12वें ओवर में गेंदबाजी में बदलाव हुआ और आक्रमण पर ऑफ स्पिनर आर अश्विन आए. उन्होंने दो रन दिए. 13वें ओवर में एक और परिवर्तन हुआ. विराट ने हार्दिक पांड्या को गेंद सौंपी. उन्होंने पांचवीं गेंद पर तमीम को बोल्ड कर दिया, लेकिन नोबॉल हो गई. ओवर में 13 रन बने. 14वें ओवर में अश्विन ने चार रन दिए. 15वें और 16वें ओवर में 13 रन बने. 17वें ओवर में तमीम ने पांड्या को छक्का जड़ दिया. कुल 10 रन बने. 18वें ओवर में छह रन आए. 19वें ओवर में तमीम ने रवींद्र जडेजा को चौका लगाकर फिफ्टी पूरी की. 20वें ओवर में एक रन बने. 20 ओवर में बांग्लादेश- 105/2.
21वें ओवर में पांच रन बने. 22वें ओवर में अश्विन को तमीम ने लगातार तीन चौके जड़ते हुए 13 रन ठोक दिए. 23वें और 24वें ओवर में कुल 14 रन आए. 25वें और 26वें ओवर में 11 रन बने. 27वें ओवर में चार रन बने.
पहले 10 ओवर : खाता भी नहीं खोल सके सरकार, शब्बीर भी लौटे
बांग्लादेश के लिए ओपनिंग तमीम इकबाल और सौम्य सरकार ने की, जबकि गेंदबाजी में टीम इंडिया के स्विंग उस्ताद भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर डाला. भुवी ने ओवर की अंतिम गेंद पर सरकार को बोल्ड करके बांगलादेश को बड़ा झटका दिया. उस समय स्कोर महज एक रन था. दूसरे ओवर में बुमराह को दो चौके पड़े और कुल 10 रन बने. तीसरे ओवर में भुवी की भी पिटाई हो गई. रहमान ने उनको दो चौके जड़े और 10 रन बटोरे. चौथे ओवर में बुमराह ने वापसी की और चार रन खर्च किए. पांचवें ओवर में भुवी ने एक चौके सहित पांच रन दिए. 5 ओवर में बांग्लादेश- 31/1.
छठे ओवर में बुमराह ने लय हासिल कर ली और तमीम इकबाल को एक भी रन नहीं बनाने दिया. सातवें ओवर में भुवी ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिला दी. उन्होंने शब्बीर रहमान (19) को रवींद्र जडेजा से कैच कराया. यह ओवर भी मैडन रहा. आठवें ओवर में एक रन आया. नौवें ओवर में भुवी को रहीम ने लगातार तीन चौके जड़ दिए. ओवर में 13 रन बने. दसवां ओवर बुमराह ने किया, जिसमें एक रन बना. 10 ओवर में बांग्लादेश- 46/2.
INDvsBAN : भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया को पहले ही ओवर में सफलता दिला दी (फोटो : AFP)
उलटफेर में माहिर है बांग्लादेश टीम
भले ही बांग्लादेश की टीम को कमजोर आंका जा रहा हो, लेकिन यह टीम उलटफेर करने में माहिर है. 2007 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के हाथों भारत को हार मिल चुकी है. बांग्लादेश तो यह भी मानता है कि 2015 विश्वकप में भी वह भारत को मात दे देता, लेकिन रोहित शर्मा के विकेट पर अंपायर का विवादास्पद फैसला उसकी जीत के आड़े आ गया. इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच आखिरी बार जून 2015 में खेली गई वनडे सीरीज को बांग्लादेश ने 2-1 से अपने नाम किया था. यहां तक 2016 के T20 वर्ल्डकप में भी भारत लगभग मैच गंवा चुका था और बड़े मुश्किल से जीत मिली थी.
रिकॉर्ड में हावी टीम इंडिया
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिसमे भारत ने 26 मैच जीते हैं, 5 मैच हारे हैं और एक मैच का नतीजा नहीं निकला.
मुस्तफिजुर हैं बड़ा खतरा
बांग्लादेशी खेमे में ऐसे गेंदबाज हैं, जो भारत को दबाव में ला सकते हैं. मुस्तफिजुर रहमान के आंकड़े देखें, तो भारतीय टीम उनकी सबसे चहेती प्रतिद्वंद्वी है उन्होंने भारत के खिलाफ खेले पिछले 3 मुकाबलों में 13 विकेट झटके हैं. वहीं रूबेल हुसैन पिछले 4 मैचों में विराट कोहली को 2 बार अपना शिकार बना चुके हैं.
India vs Bangladesh : टीम इस प्रकार हैं-
भारत : विराट कोहली (कप्तान) शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन.
बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, महमुदुल्ला रियाद, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, रूबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्किन अहमद, शब्बीर रहमान और मोसादेक हुसैन.
INDvsBAN : भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया को पहले ही ओवर में सफलता दिला दी (फोटो : AFP)
उलटफेर में माहिर है बांग्लादेश टीम
भले ही बांग्लादेश की टीम को कमजोर आंका जा रहा हो, लेकिन यह टीम उलटफेर करने में माहिर है. 2007 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के हाथों भारत को हार मिल चुकी है. बांग्लादेश तो यह भी मानता है कि 2015 विश्वकप में भी वह भारत को मात दे देता, लेकिन रोहित शर्मा के विकेट पर अंपायर का विवादास्पद फैसला उसकी जीत के आड़े आ गया. इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच आखिरी बार जून 2015 में खेली गई वनडे सीरीज को बांग्लादेश ने 2-1 से अपने नाम किया था. यहां तक 2016 के T20 वर्ल्डकप में भी भारत लगभग मैच गंवा चुका था और बड़े मुश्किल से जीत मिली थी.
बांग्लादेशी खेमे में ऐसे गेंदबाज हैं, जो भारत को दबाव में ला सकते हैं. मुस्तफिजुर रहमान के आंकड़े देखें, तो भारतीय टीम उनकी सबसे चहेती प्रतिद्वंद्वी है उन्होंने भारत के खिलाफ खेले पिछले 3 मुकाबलों में 13 विकेट झटके हैं. वहीं रूबेल हुसैन पिछले 4 मैचों में विराट कोहली को 2 बार अपना शिकार बना चुके हैं.
Leave a Comment